पतहर

पतहर

पतहर का भोजपुरी अंक प्रकाशित

साहित्य एवं शोध की तिमाही पत्रिका पतहर का अक्टूबर-दिसम्बर 2017 अंक प्रकाशित।इस बार पत्रिका को भोजपुरी केन्द्रित अंक के रुप में प्रकाशित किया गया है। पत्रिका में आपको इस बार जहाॅ भोजपुरी व लोक साहित्य,साहित्यिकारों पर प्रो.चित्तरंजन मिश्र,डाॅ.कमलेश कुमार यादव,डाॅ.फूलचन्द प्रसाद गुप्त,डाॅ.सिद्धार्थ,डाॅ.दिवाकर प्रसाद तिवारी,डाॅ.वेद प्रकाश पाण्डेय सहित अन्य विद्वानों के वैचारिक आलेख पढ़ने को मिलेंगे वहीं इन्द्र कुमार दीक्षित के साक्षात्कार के माध्यम से ध्रुवदेव मिश्र‘पाषाण’को जानने का मौका मिलेगा।साथ ही स्थायी स्तम्भों में गोरख पाण्डेय, हीरा डोम,राम नवल मिश्र,वरुण पाण्डेय,अनूभूति गुप्ता की कवितायें व दिनेश त्रिपाठी की गजलें,अरुण अर्णव,राम नगीना मौर्य व प्रदीप उपाध्याय की कहानी के साथ शोध-पत्र,हलचल,पुस्तक-चर्चा व अन्य पठनीय सामग्रियाॅ इस अंक में प्रकाशित हैं ।आशा है पतहर का यह अंक आप सभी को पसंद आयेगा।आप पाठकों की राय,सुझाव अपेक्षित है।
   पतहर का यह अंक पाठकों व सदस्यों को बुद्धवार से भेजा जाएगा।जिन सदस्यों की द्विवार्षिक सदस्यता इस अंक के साथ समाप्त हो रहीं है वे कृपया समय से सदस्यता शुल्क भेजकर  अपना नवीनीकरण करा लें जिससे उन्हे आगे के अंक भेजने में हमें असुविधा न हो।
जो पाठक नवीन सदस्यता लेना चाहते हैं वे भी सम्पर्क कर सकते है।पत्रिका का वार्षिक सहयोग साधारण मात्र 100/डाक खर्च सहित 180 रुपया,द्विवार्षिक 350/ है।साथ ही जो पाठक भोजपुरी केन्द्रित अंक को या पत्रिका की नमूना प्रति मंगाना चाहते हैं वे डाक खर्च सहित मात्र पचास रुपयें पतहर के खाता संख्या-98742200010701,आई.एफ.एस.सी-एस.वाई.एन.बी.0009874 सिंडिकेट बैंक खुखुन्दू ,देवरिया में जमा कर मो0-9450740268 पर,Email-hindipatahar@gmail.com पर सूचना अवश्य दें।आपका सहयोग से पत्रिका को स्थायित्व मिलेगा। 



Post a Comment

0 Comments