पतहर

पतहर

About Us

 पतहर साहित्य और शोध की तिमाही पत्रिका है जिसका प्रकाशन उ.प्र . के देवरिया जनपद से हो रहा है. पतहर पत्रिका भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत भारत के समाचारपत्रों के पंजीयक कार्यालय आर एन आई पंजीकृत है, जिसका पंजीयन संख्या UPHIN/2016/67435 है।शोधपरक पत्रिका पतहर को ISSN 2456-0413 नंबर भी प्राप्त है। पत्रिका का पंजीकृत कार्यालय ग्राम बहादुरपुर पोस्ट बड़हरा (खुखुन्दू) जिला देवरिया, उत्तर प्रदेश है। पत्रिका के संपादक श्री विभूति नारायण ओझा है। संपादकीय सहयोगी के रूप में डॉ विक्रम मिश्र, डॉ कमलेश कुमार यादव शामिल है। पतहर पत्रिका शोध परक रचनाओं का प्रकाशन करती है। पत्रिका का संपादकीय संपर्क मोबाइल नंबर 9450740268 है। पत्रिका का प्रसार गोरखपुर विश्वविद्यालय सहित देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों के शिक्षकों छात्रों के बीच है। पत्रिका का अब तक मुक्तिबोध, त्रिलोचन, डॉक्टर परमानंद श्रीवास्तव, डॉ डी एम मिश्र सहित हिंदी ग़ज़ल व कहानी पर भी विशेषांक प्रकाशित किया जा चुका है। संपादक: विभूति नारायण ओझा सम्पर्क ९४५०७४०२६८ ईमेल: hindipatahar@gmail.com

Post a Comment

0 Comments