पतहर

पतहर

पतहर पत्रिका का नया अंक मार्च 2020 प्रकाशित

पतहर_पत्रिका_का_नया_अंक_प्रकाशित

देवरिया।उत्तर प्रदेश के #देवरिया जिले से छपने वाली साहित्य एवं शोध की तिमाही पत्रिका #पतहर का नया अंक मार्च 2020 आ गया है। इस अंक में हिंदी ग़ज़ल के सशक्त हस्ताक्षर डाँ डी एम मिश्र पर आधारित विशेष सामग्री प्रकाशित है, वही और भी आलेख, शोध आलेख, कहानी, कविता, ग़ज़लों में नए रचनाकारों को भी स्थान मिला है।पतहर के मार्च 2020 अंक में सर्व श्री सुशील कुमार,राम कुमार कृषक, जीवन सिंह, सेवाराम त्रिपाठी, कमलनयन पांडेय, हरेराम समीप, कुमार सुशांत, नीरज कुमार मिश्र, श्रीधर मिश्र Shridhar Mishra का  डीएम मिश्र पर आलेख शामिल है। वहीं डिजिटल क्रांति और हिंदी पर विजय आनंद मिश्र का आलेख प्रकाशित है। इसी अंक में दयाशंकर पांडेय का भी एक आलेख शामिल है जो प्रकृति की स्थिति को दर्शाता है। शोध परक रचनाओं में मेनका, नवनीत कुमार, वागेश कुमार सिंह, पद्मावती ओझा के शोध आलेख शामिल हैं। डी एम मिश्र  की कुछ गजलें भी इस अंक में आप पढ़ेंगे और नवांकुर भीमसेन सिंह 'उज्ज्वल', अंकुर श्रीवास्तव, अपर्णा, नेहा ओझा Neha Ojha, सत्य शील की कुछ कविताएं व ग़ज़लों को भी स्थान मिला है। इस अंक में ही उमाशंकर सिंह परमार का पतहर के परमानंद श्रीवास्तव स्मरण अंक के संदर्भ में एक विस्तृत समीक्षात्मक पत्र भी प्रकाशित है और सदानंद शाही के कविता संग्रह माटी पानी पर कपिल देव की समीक्षा के अलावा भी कई पठनीय सामग्रियां भी है।
हमने विपरीत परिस्थितियों के बीच इस अंक को तैयार किया है।कमियां हो सकती हैं, जिसे हम सुधारने का प्रयास करेंगे।
वर्तमान कठिन समय में पत्रिका का प्रकाशन कर पाना बेहद ही जटिल प्रतीत हो रहा है, ऐसे में इस अंक का प्रिंट संस्करण आने में समय लग सकता है। फिलहाल हम पीडीएफ फाइल उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं। नियमित पाठकों को जल्द ही पीडीएफ भेज दिए जाएंगे। आप भी यदि पत्रिका से जुड़ना चाहते हैं तो अपना फोन नंबर, व्हाट्सएप नंबर उपलब्ध कराएं। आपको पत्रिका की पीडीएफ प्रति जरूर भेजी जाएगी। हम आपसे अपेक्षा करेंगे कि पत्रिका को आप पढ़ें और अपनी राय/ सुझाव से हमें अवश्य अवगत कराएं। आपके सुझावों का स्वागत है।
इस अंक में शामिल सभी रचनाकारों के हम आभारी हैं। हम आभारी हैं डीएम मिश्र जी के भी जिन्होंने हमारा उत्साहवर्धन किया और उन सभी परोक्ष - अपरोक्ष रुप से सभी सहयोगियों के भी जिनके सहयोग से यह अंक प्रकाशित हो सका।
हम उन गुरुजनों तथा संपादक मंडल के लोगों का भी धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने मार्गदर्शन किया।
किसी भी लघु पत्रिका के सामने आर्थिक संकट सबसे बड़ा होता है, ऐसे में हम आपसे आर्थिक सहयोग की अपेक्षा करते हैं। खाता विवरण अंकित है। आप स्वेच्छा से सहयोग कर सकते हैं।
हमें उम्मीद है आपको यह अंक अवश्य पसंद आएगा और आपके पत्र हमें मिलेंगे।
डॉ डीएम मिश्र का संपर्क नंबर +917985934703 है।इस अंक का आवरण बंशीलाल परमार, जिला मंदसौर मध्य प्रदेश का है,श्री परमार का संपर्क नंबर 9926494975 है।

----------------------------------------------

पतहर का खाता विवरण इस प्रकार है -
नाम - पतहर
खाता संख्या- 987422 00010701
आईएफएससी कोड- SYNB0009874
बैंक का नाम- सिंडिकेट बैंक 
शाखा- खुखुंदू चौराहा, देवरिया

----------------------------------------------

(विभूति नारायण ओझा)
संपादक : पतहर-पत्रिका
बहादुरपुर खुखुन्दू जिला देवरिया
उत्तर प्रदेश 274501
मो.9450740268
E-mail:
hindipatahar@gmail.com