* बुद्धवार को मुगलसराय के लिए रवाना होगें विजयी प्रतिभागी
जिला संवाददाता, गोरखपुर। राष्ट्रीय कला उत्सव का आयोजन केन्द्रीय विद्यालय -1 वायुसेना स्थल गोरखपुर में शनिवार को द्विदिवसीय राष्ट्रीय एकता पर्व का तृतीय सत्र एवं समापन समारोह आयोजित किया गया। तृतीय सत्र में शास्त्रीय संगीत वादन, शास्त्रीय नृत्य, पारंपरिक लोक नृत्य एवं एकल नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एकल नाट्य प्रतियोगिता में शहीद बंधु सिंह पर अवनीश मिश्र की प्रस्तुति को सबसे अधिक वाहवाही मिली एवं सबको रोमांचित कर देने वाले इस नाटक की प्रस्तुति को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ।
इस आयोजन में गोरखपुर संकुल के आठ विद्यालयों ने दस प्रतियोगिताओं में बालक एवं बालिका संवर्गों में अलग-अलग प्रतिभाग किया।राष्ट्रीय एकता पर्व दो खण्डों एवं चार सत्रों में आयोजित हुआ।प्रथम सत्र में पर्व के प्रथम खण्ड एक भारत श्रेष्ठ भारत का आयोजन हुआ, जिसका केन्द्रीय विषय सहभागी राज्य अरुणाचल प्रदेश रहा।सभी प्रतिभागियों ने अरुणाचल प्रदेश के भिन्न-भिन्न समूह नृत्य एवं समूह गीतों की प्रस्तुतियां दिया।समूह नृत्य में केन्द्रीय विद्यालय बस्ती द्वितीय पाली तथा समूह गीत में केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, वायुसेना स्थल गोरखपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । शास्त्रीय गायन में बालक वर्ग में केन्द्रीय विद्यालय बस्ती प्रथम पाली तथा बालिका वर्ग में केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 वायुसेना स्थल गोरखपुर की श्रीलया सथ्यन ने पहला स्थान हासिल किया। जबकि लोक गायन में केन्द्रीय विद्यालय गंगरानी एवं केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 वायुसेना स्थल गोरखपुर की अमृता राय ने पहला स्थान प्राप्त किया।केन्द्रीय विद्यालय बस्ती द्वितीय पाली तथा केन्द्रीय विद्यालय गोंडा ने संगीत वादन में पहला स्थान हासिल किया ।
इस दौरान मूर्ति निर्माण एवं द्विआयामी तथा त्रि-आयामी चित्र कला निर्माण की प्रतियोगिता कला शिक्षिका श्रीमती अनीता मुद्गल के दिशा निर्देशन में आयोजित की गई तथा संगीत संबंधी सभी प्रतियोगिताएं संगीत शिक्षक हरिशंकर महतो के देख-रेख में आयोजित की गई।
सबसे अंत में एकल नाटक प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें हिन्दी शिक्षक अमित कुमार सिंह के निर्देशन में तैयार शहीद बंधु सिंह पर केन्द्रित नाटक ने सबको रोमांचित कर दिया। वही इनके ही निर्देशन में तैयार एसिड अटैक पीडिता पर केन्द्रित नाटक को देखकर सभी भावुक हो गए।शहीद बंधु का भूमिका कक्षा ग्यारहवी के छात्र अवनीश मिश्र तथा एसिड अटैक पीडिता की भूमिका कक्षा नौवी की छात्रा यातुषी तिवारी द्वारा निभाई गई। इन दोनों को अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
आयोजन के आखिरी चरण में समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्य श्री एस के श्रीवास्तव ने सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र सहित सम्मानित किया।
बुद्धवार को मुगलसराय के लिए केन्द्रीय विद्यालय गोरखपुर के नेतृत्व में विजयी प्रतिभागी रवाना होगें। दो दिन तक चले इस एकता पर्व मे संकुल के आठ केन्द्रीय विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर श्री भूपेन्द्र मुद्गल, श्री विशाल श्रीवास्तव, श्री अनिरुद्ध कुमार, सुश्री दर्शन हंस, श्री राम नारायण यादव, श्री जे के चौबे, श्री अजेंद्र कुमार, श्री विनय कुमार, श्री मनोज साहनी, सुश्री अनुपमा सिंह आदि उपस्थित रहे।धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती शीला सिंह एवं मंच संचालन श्रीमती कामिनी तिवारी के द्वारा किया गया ।
0 Comments