पतहर, देवरिया से प्रकाशित होने वाली साहित्य शोध की प्रमुख हिंदी तिमाही पत्रिका पतहर की सदस्यता हमेशा खुली रहती है।
सदस्यता शुल्क जमा कर रशीद भेजने वाले ग्राहकों को अगले अंक से पत्रिका भेजी जाने शुरू कर दी जाती है।
पत्रिका के संपादक विभूति नारायण ओझा ने बताया कि पत्रिका का प्रसार विश्वविद्यालयों कॉलेजों छात्रों शिक्षकों और साहित्यकारों के बीच में है।
पतहर लगातार विशेष अंकों के प्रकाशन करती रही हैं, केवल ₹200 सदस्यता शुल्क भेजकर वार्षिक ग्राहक बना जा सकता है। जिन वार्षिक ग्राहकों की सदस्यता समाप्त हो गई है, वे अपनी सदस्यता का नवीनीकरण जरूर करा लें और पतहर पत्रिका के प्रकाशन में अपना अमूल्य सहयोग देते रहे। हमारा संपर्क 9450740268.
0 Comments