पतहर, देवरिया। साहित्य, शोध व विमर्श की पत्रिका पतहर का सितम्बर 2022 अंक प्रकाशित हो गया है. पत्रिका के संपादक विभूति नारायण ओझा ने बताया कि इस बार पत्रिका को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है. साथ ही प्रकाशित सामग्री को पीयर रिव्यू भी किया गया है.
पतहर patahar का यह ताजा अंक बुकर पुरस्कार से सम्मानित गीता श्री पर केन्द्रित प्रकाशित किया गया है. इसके अलावा और भी पठनीय सामग्री शामिल हैं. कुल मिलाकर यह अंक पहले से बेहतर है, पढ़ा जाना चाहिए.
पतहर,वर्ष 7 अंक 3, पृष्ठ 60 , मूल्य 30/- एक प्रति.
संपर्क:
ईमेल: hindipatahar@gmail.com,
Mob. 9450740268
www.patahar.in
0 Comments