पतहर

पतहर

गोरखपुर विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन रविवार 3 मई को

गोरखपुर।दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर संस्कृत एवं प्राकृत भाषा विभाग के द्वारा "विभाग एवं जाह्नवी संस्कृत जनरल" के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को प्रातः 10:00 बजे से एक अंतरराष्ट्रीय बेबीनार का आयोजन किया जा रहा है।"वर्तमान समाज में संस्कृत साहित्य और शास्त्रों की उपयोगिता" विषयक हो रहे सेमिनार की अध्यक्षता कुलपति दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रोफेसर वीके सिंह करेंगे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए गोरखपुर विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर मुरली मनोहर पाठक ने बताया कि इस वेबीनार के मुख्य अतिथि के रूप में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बालकृष्ण शर्मा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के सारस्वत अतिथि श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ के पूर्व कुलपति प्रोफ़ेसर भवेंद्र जी होंगे।
 इस संगोष्ठी में सिंगापुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर निकोलस यंग का विशिष्ट वक्तव्य होगा। यह सेमिनार "वेबैक्स एप" वेबीनार के माध्यम से होगा। जिसमें लिंक द्वारा शामिल हुआ जा सकता है।#https://forms.gle/SqJogvmjN86Lv2Sq8