पतहर,दिल्ली। दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा दिनांक 18 फरवरी 2020 को “पर्यावरण को बचाना है, एकल उपयोग प्लास्टिक को जड़ से मिटाना है” विषय पर बवाना शाखा में पर्यावरण जागरुकता के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. बबीता गौड़, वरिष्ठ पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी द्वारा एकल उपयोग प्लास्टिक के निस्तारण पर प्रकाश डाला गया ।
कार्यक्रम में प्रो. ओमीश परूथी, प्रधान संपादक, मंगल विमर्श पत्रिका मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा एकल उपयोग प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों को दर्शाते हुए दर्शकों को प्लास्टिक उपयोग न करने की शपथ ग्रहण करायी । अंत में कार्यक्रम से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा 10 विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया ।