पतहर

पतहर

“प्लास्टिक हटाओ, स्वच्छता लाओ, स्वास्थ्य बचाओ” के तहत जागरूकता कार्यक्रम

दिल्ली।दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा दिनांक 12 फरवरी 2020 को “प्लास्टिक हटाओ, स्वच्छता लाओ, स्वास्थ्य बचाओ” अभियान के अंतर्गत "पर्यावरण को बचाना है, एकल उपयोग प्लास्टिक को जड़ से मिटाना है” विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें  डॉ. रवि प्रकाश टेकचंदानी, सह-प्राध्यापक, सिंधी भाषा और साहित्य, आधुनिक भारतीय भाषा और साहित्य अध्यन विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।

डॉ. बबीता गौड़, वरिष्ठ पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी, दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा प्लास्टिक प्रयोग के हानिकारक प्रभावों, प्लास्टिक के पुनः प्रयोग तथा कचरे का निस्तारण विषय पर प्रेजेंटेशन द्वारा प्रकाश डालते हुए सभी से प्लास्टिक प्रयोग को जड़ से मिटाने का अनुरोध किया I प्रेजेंटेशन के उपरांत उक्त विषय पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया तथा विजेता प्रतिभागियों को उपहार दिए गए I


Regards,
Ms. Kriti Soni
Assistant Library & Information Officer
Delhi Public Library
M/o Culture, Govt. of India
Mob: 9873220642