दिल्ली। पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा 24 जनवरी, 2020 को “लोकतंत्र की उन्नति का आधार- देश प्रेम” विषय पर प्रथम सत्र में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रुक्मणी देवी जयपुरिया पब्लिक स्कूल, राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, एस.बी.बी.एम. राजकीय सर्वोदय विद्यालय तथा बंगाली सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 45 प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा प्रदत्त विषय पर अपने विचार प्रकट किये गये । निर्णायक मंडल के रूप में श्री निशांत यादव, सहायक प्राध्यापक, राजनीति विज्ञान विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय, श्री अविनाश सिंह, सहायक प्राध्यापक, अदिति महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय तथा श्री सन्नी कुमार, शिक्षक, श्यामा प्रसाद मुख़र्जी महिला महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय उपस्थित रहे ।
दुसरे सत्र में वक्तव्य का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. एस.एस. अवस्थी, पूर्व सह-प्राध्यापक, पी.जी.डी.ए.वी. महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, डॉ. रामशरण गौड़, अध्यक्ष, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड तथा डॉ. बबीता गौड़, वरिष्ठ पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी, दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी उपस्थित रहे I
डॉ. बबीता गौड़ ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य जनों एवं श्रोताओं का स्वागत किया ।मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में बताया कि देश प्रेम लोकतंत्र की प्रतिबद्धता एवं अखंडता को बनाये रखने में मुख्य भूमिका निभाता है । उन्होंने स्वामी दयानंद सरस्वती जी का उदाहरण देते हुए निर्भय एवं निर्भीक बनने तथा देश से प्रेम करने का आह्वाहन किया ।
डॉ. रामशरण गौड़ ने अपने वक्तव्य में बताया कि देश की स्वतंत्रता एवं सुरक्षा को बनाये रखने के लिए देश प्रेम अति आवश्यक है । उन्होंने सभा में उपस्थित सभी श्रोताओं से देश के प्रति सम्मान भाव रखने, पर्यावरण की रक्षा करने तथा विकृतियों की ओर ध्यान ना देने की अपील की ।
कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को मुख्य वक्ता, अध्यक्ष, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड तथा वरिष्ठ पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी, दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
0 Comments