नई दिल्ली।विज्ञान भवन नई दिल्ली में पिछले 2 दिनों से अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मलेन का आयोजन डॉ. रमा शर्मा प्रधानाचार्य हंसराज कॉलेज के संयोजन में हुआ जिसमे विदेशों से लगभग 87 प्रतिनिधियों और देश के सैंकड़ो हिंदी साहित्यकारों, लेखकों, पत्रकारों और कवियों ने विभिन्न सत्रों में भाग लेकर हिंदी के उत्थान, विकास सम्वर्ध्दन के लिए विचार-विमर्श अंतिम सत्र में श्री रमेश पोखरियाल निशंक जी को राष्ट्रभाषा का स्वरुप देने के लिए सभी को प्रयत्न करने का आह्वान किया । बाद में उन्होंने इंग्लैंड के पत्रकार तजेंद्र जी, श्रीमती जटिया, जापान, अमेरिका से पधारे और भारत के सुप्रसिद्ध कवि श्री आशिक चक्रधर, बाल स्वरुप राही, हिंदी साहित्य सम्मलेन के अध्यक्ष श्री महेश चन्द्र शर्मा, दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामशरण गौड़ आदि को हिंदी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्ष सुप्रसिद्ध आलोचक डॉ. कमल किशोर गोयनका ने की । विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं सांसद राज्य सभा श्री आर.के. सिन्हा थे । विश्व हिंदी सम्मलेन में श्री दया प्रकाश सिन्हा, पूर्व राज्यपाल श्री ओम प्रकाश कोहली, श्री नवीन जिन्दल, श्री महेश पाल गुप्ता आदि ने भाग लिया ।
आज विज्ञान भवन में आयोजित विश्व हिंदी सम्मलेन में दिल्ली हिंदी साहित्य सम्मलेन के अध्यक्ष श्री महेश चन्द्र शर्मा पूर्व महापौर को एवं डॉ. रामशरण गौड़, अध्यक्ष, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड को माननीय श्री रमेश पोखरियाल निशंक जी (मानव संसाधन विकास मंत्री भारत सरकार ) ने हिंदी के पुरोधा के रूप में महात्मा हंसराज सम्मान से सम्मानित किया ।
0 Comments