दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा गाँधी स्मृति एवं दर्शन समिति, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार तथा गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सहयोग से महात्मा गाँधी, सरदार पटेल तथा गुरु नानक देव जी पर पुस्तकों की प्रदर्शनी का आयोजन
दिल्ली। दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा दिनांक 01 जनवरी, 2020 को सामुदायिक कार्यक्रम के अंतर्गत गाँधी स्मृति एवं दर्शन समिति, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार तथा गुरुद्वारा प्रबंधन समिति, दिल्ली के सहयोग से महात्मा गाँधी जी की 150वीं जयंती तथा गुरु नानक देव जी के 550वीं जयंती के उपलक्ष्य में दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी मुख्यालय के परिचालन विभाग में दिनांक 01 जनवरी, 2020 से 15 जनवरी, 2020 तक पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है I इस प्रदर्शनी में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, गुरुनानक देव तथा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जीवन एवं दर्शन पर आधारित पुस्तकों को प्रदर्शित किया गया है।
प्रदर्शनी का उद्घाटन पद्मश्री डॉ. श्याम सिंह ‘शशि’, वरिष्ठ साहित्यकार, अध्यक्ष व कुलाधिपति, अंतरराष्ट्रीय रोमा संस्कृति विश्वविद्यालय, सर्विया ने किया I इस कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉ. रामशरण गौड़, अध्यक्ष, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड, डॉ. बबीता गौड़, वरिष्ठ पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी एवं डॉ. विनोद बब्बर, साहित्यकार भी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया तत्पश्चात सभी उपस्थित गणमान्य जनों एवं पाठकों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। सभी ने कार्यक्रम की सराहना की तथा आज की पीढ़ी को पुस्तकों के महत्व को समझाने हेतु ऐसे आयोजन करते रहने का अनुरोध किया ।
0 Comments