*गोरखपुर के उपाधि पाने वाले पहले आचार्य होंगे पाठक
गोरखपुर।दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मुरलीमनोहर पाठक आगामी 27 मई को हिंदी साहित्य सम्मेलन प्रयाग ,प्रयाग राज द्वारा महामहोपाध्याय की मानद उपाधि से विभूषित किए जाएंगे ।
गोरखपुर।दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मुरलीमनोहर पाठक आगामी 27 मई को हिंदी साहित्य सम्मेलन प्रयाग ,प्रयाग राज द्वारा महामहोपाध्याय की मानद उपाधि से विभूषित किए जाएंगे ।
![]() |
प्रोफेसर मुरली मनोहर पाठक |
सम्मेलन के प्रधानमंत्री डॉ विभूति मिश्र के पत्र के अनुसार यह सम्मान 27 मई 2019 को सम्मेलन के सभागार में सायं 5:00 बजे से होने वाले भव्य कार्यक्रम में दिया जाएगा ।प्रोफेसर पाठक को यह मानद उपाधि संस्कृत एवं संस्कृत विद्या के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए महनीय कार्यों को दृष्टि में रख कर दिया जायेगा। ज्ञातव्य है कि अभी तक गोरखपुर के किसी व्यक्ति को इस उपाधि से अलंकृत नहीं किया गया है।
प्रोफेसर पाठक की उपलब्धि पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति सहित सभी शिक्षकों अधिकारियों ,कर्मचारियों एवं छात्रों में हर्ष व्याप्त है एवं सभी ने उन्हें बधाई दी है।
0 Comments