महात्मा गांधी के जन्म के 150वें वर्ष पर बालकविता संग्रह “बापू से सीखें” काविमोचन
कुरुक्षेत्र(हरियाणा),नवम्बर। विद्या भारतीसंस्कृति शिक्षा संस्थान द्वारा त्रिदिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन संस्थान केअखिल भारतीय केंद्रीय भवन के सभागार में23से25नव.तकआयोजित किया गया।महोत्सव में तीसरे दिन हिमाचल प्रदेश केमहामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत जीमुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसअवसर पर राज्यपाल द्वारा महात्मा गांधी जी केजन्म के 150वें वर्ष पर संस्थान से प्रकाशितबाल साहित्यकार डॉ वेद मित्र शुक्ल का बालकविता-संग्रह “बापू से सीखें” का विमोचनकिया गया। ज्ञात हो कि अगस्त 2017 में साहित्य सृजन पीठ (इंदौर) एवं संस्कृति शिक्षा संस्थान (कुरुक्षेत्र) के संयुक्त तत्वावधान में इंदौर में आयोजित सौद्देश्य बालसाहित्य निर्माण कार्यशाला के दौरान आमंत्रित सौद्देश्य रचित बालसाहित्य में से चयनित कृतियों में से यह एक है|
इसअवसरपरमहामहिम आचार्य देवव्रत नेसंस्कृति को किसी भी देश की आत्मा बतातेहुए कहा कि भारतीय संस्कृति का आधार धर्महै। यह मनुष्य के व्यहवार में परिलक्षित होनाआवश्यक है। इस हेतु एक राष्ट्रीय शिक्षाप्रणाली की आवश्यकता होती है। जो ऐसेराष्ट्रभक्त युवाओं का निर्माण कर सके कि वेसभी प्रकार की चुनौतियों का सामनासफलतापूर्वक कर सकें। विद्या भारती इसीकार्य में प्राण प्रण से समर्पित है। इस संबंध में संस्थान द्वारा महापुरुषों से जुड़े साहित्य काप्रकाशन कार्य एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है|
इस दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले संस्थानसे जुड़े शिक्षकों और विद्यार्थियों को भीराज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रममें थानेसर से विधायक सुभाष सुधा, संस्थान केराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ गोविंद प्रसाद शर्मा, सचिव अवनीश भटनागर, निदेशक डॉ रामेन्द्र सिंह, डॉ ललित बिहारी गोस्वामी,सविता सेठ, विजयकुलकर्णी, कौशलेश उपाध्याय सहित पूरेदेश भर से आए हुए शिक्षाविद व साहित्यकार प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
प्रस्तुति-डॉ वेद मित्र शुक्ल
0 Comments