पतहर साहित्य के विभिन्न विधाओं और रचनाकारों पर सामग्री देने को तत्पर है । पतहर के मुक्तिबोध अंक, भोजपुरी अंक और वर्तमान गजल केंद्रित अंक की सफलता के बाद पत्रिका संपादक मंडल ने वरिष्ठ आलोचक रहे गोरखपुर विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के आचार्य विभिन्न सम्मान से सम्मानित शिक्षक संपादक श्रद्धेय परमानंद श्रीवास्तव जी को स्मरण करते हुए उन पर एक विशेषांक प्रकाशित करने का निर्णय लिया है। श्रधेय परमानंद जी का जन्म गोरखपुर में फरवरी 1935 मे हुआ,लगातार साहित्य साधना करते हुए 5 नवंबर 2013 को उन्होंने अपने जीवन की अंतिम सांस ली। ऐसे वरिष्ठ आलोचक पर अंक निकालते हुए हमें खुशी हो रही है कि इस अंक के बहाने ही हम उन्हें याद कर रहे हैं। आप साहित्यकारों लेखकों बुद्धिजीवियों रचनाकारों से निवेदन है कि श्रधेय परमानंद श्रीवास्तव जी को केंद्र में रखकर अपनी रचनाएं हमें 25 अक्टूबर 2018 तक ई मेल hindipatahar@gmail.com पर भेजने की कृपा करें। रचनाएं केवल ईमेल से kurtidev10 में टाइप ही स्वीकार होंगी, अन्य माध्यमों से प्राप्त सामग्री पर विचार करना मुश्किल होगा ।कृपया निर्धारित समय तक अपनी रचनाएं अवश्य भेज दें।
Email-hindipatahar@gmail.com
मो. 9450740268
Email-hindipatahar@gmail.com
मो. 9450740268
1 Comments
आलेख भेजने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2018
ReplyDelete