* हिंदी को संचार के साथ ही ज्ञान की भाषा बनना होगा : प्रो.राजेश मल्ल
* हिंदी को अपने समक्ष उत्पन्न चुनौतियों से जूझना होगा : प्रो.दीपक प्रकाश त्यागी
* शहीद बंधू सिंह डिग्री कालेज में हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित
गोरखपुए 13 सितंबर,बुधवार।हिंदी हमारे संवाद और संपर्क की भाषा है।जिस भाषा से जितना ही अधिक जुड़ाव होता है हमारी चिंताएं भी उसके लिए उतनी ही अधिक होती है।हिंदी सप्ताह,पखवाड़ा अथवा,मास आयोजित करने के मूल में हमारी यही चिंताएं निहित हैं। उक्त बातें दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो अनिल राय ने कहीं। वे शहीद बंधू सिंह डिग्री कॉलेज में हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित विशिष्ट व्याख्यान में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के समन्वयक प्रो.राजेश कुमार मल्ल ने कहा कि संचार व विज्ञापन की लोकप्रिय भाषा के रूप में हिंदी की व्यापकता पर कोई प्रश्न नही है परंतु हिंदी को अभी ज्ञान की भाषा बनने हेतु लंबा सफर तय करना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रो.दीपक प्रकाश त्यागी ने कहा कि हिंदी एक ताकतवर भाषा के रूप में बाजार की भाषा तो बन रही है परंतु इस लोकप्रियता के साथ ही उसके समक्ष अनेक चुनौतियां भी है जिनका सामना उसे करना होगा।
जिससे उसे भाषा के अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में स्वयं को स्थापित करने की चुनौतियों को बल मिल सके।इसके लिए सभी को प्रयास करने की जरूरत है।
इससे पूर्व कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ. यू.पी.सिंह ने स्मृतिचिन्ह,पुष्प गुच्छ,तथा उत्तरीय भेंटकर किया।महाविद्यालय की छात्राओं हंसिका,सितारा,अंकिता ने स्वागत गीत तथा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के अंत मे आभार ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. यू.पी.सिंह ने किया।
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह, पुस्तकालयाध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह,रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जितेंद्र कुमार,परीक्षा समन्वयक डॉ. राजेश शुक्ल,डॉ. सुनील कुमार यादव, कम्प्यूटर प्रशिक्षक लक्ष्मण साहनी, मुख्य नियंता आनंद प्रताप निषाद,प्राध्यापकों डॉ. सुनील कुमार,डॉ. रविन्द्र सिंह, आकाशदीप, प्रफुल्ल चंद,मनीष कुमार पांडेय मुक्तेशनाथ द्विवेदी,डॉ. किरन यादव,डॉ. रचना राव,डॉ. रूपा सिंह, डॉ. कविता शर्मा,डॉ. माला श्रीवास्तव,अर्चना यादव,डॉ. दिलीप कुमार निषाद,प्रवीन पाल तथा हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ.रिंकल उपाध्याय सहित सभी विद्यार्थियों,कर्मचारियों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के प्राध्यापक चक्रपाणि ओझा ने किया।
0 Comments