पतहर

पतहर

पतहर के लिए सहयोग एवं सदस्यता की अपील

 *सहयोग एवं सदस्यता की अपील*

पतहर साहित्य, शोध व विमर्श की हिन्दी तिमाही पत्रिका है. जिसका प्रकाशन देवरिया जिले से होता है. इसके संपादक विभूति नारायण ओझा Vibhooti Narayan Ojha  है. पतहर पत्रिका को ISSN और RNI नंबर प्राप्त है. पतहर पीयर रिव्यू हिन्दी भाषा में प्रकाशित होने वाली पत्रिका है.

पतहर के आगामी अंक के लिए आप की रचनाएँ सादर आमंत्रित हैं. 

* पतहर में शोधपरक रचनाओं को प्राथमिकता दी जाती है.

* पत्रिका में शोध पत्रों का भी प्रकाशन किया जाता है. शोध पत्र अधिकतम 2500 शब्दों में होना चाहिए.

* रचनाएँ कुर्ती देव -10  में टाइप ही स्वीकार होगी.

* पुस्तक समीक्षा के लिए पुस्तक की एक प्रति पतहर को भेजना होगा.

* पतहर को आप आर्थिक रूप से भी सहयोग कर सकते हैं. पतहर का खाता संख्या है: 

खाता : पतहर (patahar) 

A/c.98742200010701

IFSC. CNRB0019874

शाखा: केनरा बैंक, खुखुन्दू चौराहा, देवरिया

* रचनाएँ कृपया ईमेल: hindipatahar@gmail.com पर ही भेजें.

फोन-पे: 8542895340

संपर्क: 9450740268         www.patahar.in


Post a Comment

0 Comments