पतहर समाचार,नई दिल्ली। सीआईईटी, एनसीईआरटी में पीएम ई-विद्या डीटीएच टीवी चैनलों के प्रबंधन हेतु तीन-दिवसीय (17-19 अप्रैल 2023) प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। समापन समारोह में बोलते हुए प्रोफेसर अमरेंद्र प्रसाद बेहेरा, संयुक्त निदेशक, सीआईईटी, एनसीईआरटी, नई दिल्ली ने कहा कि पीएम ई-विद्या 200 डीटीएच टीवी चैनल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने आगे कहा हम सब संयुक्त प्रयास से भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण पहल को साकार कर देश के बच्चों को सीखने, पढ़ने की विधि को रोचक एवं सुविधाजनक बना सकेंगे। प्रोफेसर बेहेरा ने गुणवत्तापूर्ण वीडियो बनाने के लिए प्रतिभागियों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
प्रो.शशिप्रभा, अध्यक्ष, योजना एवं शोध विभाग, सीआईईटी, एनसीईआरटी ने अपने समापन उद्बोधन में शिक्षा में तकनीकी साधनों के सही उपयोग का आवाह्न किया। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन के संयुक्त उपायुक्त (शैक्षणिक) श्रीमती पल्लवी शर्मा भी उपस्थित थी।
इस कार्यशाला में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) (से 20), नवोदय विद्यालय समिति (से 11), केन्द्रीय विद्यालय संगठन (से 10) और राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) (से 9) कुल 50 प्रतिभागियों ने चैनल समन्वयकों और विषय-विशेषज्ञों के रूप में प्रतिभाग किया । प्रशिक्षण के दौरान 11 से अधिक अकादमी सत्रों में पीएम ई-विद्या डीटीएच टीवी चैनलों के परिप्रेक्ष्य से लेकर पटकथा से वीडियो बनाने की प्रक्रिया, कॉपीराइट लाइसेंस, ओपेन-शॉट एडिटर, ग्राफिकस संपादन संबंधी प्रविधियों और प्रयोग, मेटाडाटा बनाने की प्रक्रिया, वीडियो समीक्षा, समय सारणी के व्यवहारिक प्रशिक्षण दिए गए।
इस दौरान प्रतिभागियों ने ऑडियो, वीडियो और न्यू मीडिया के निर्माण से संबंधित सीआईईटी की सुविधाओं से भी रूबरू हुए।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन डॉ अभय कुमार के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। कार्यक्रम के सह-समन्वय की जिम्मेदारी का निर्वहन डॉ. कमलेश कुमार यादव, अकादमिक सलाहकार ने किया।
रिपोर्ट/स्रोत: NCERT SOCIAL MEDIA CELL, NEW DELHI
पतहर का संपर्क नंबर है:, 9450740268
E-mail: hindipatahar@gmail.com
0 Comments