पतहर

पतहर

PM e-Vidya प्रबंधन हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

पतहर, नई दिल्ली। पीएम ई-विद्या डीटीएच टीवी चैनलों के प्रबंधन हेतु एक तीन-दिवसीय (17-19 अप्रैल 2023) प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन आज सीआईईटी, एनसीईआरटी में प्रारंभ हुआ। प्रोफेसर अमरेंद्र प्रसाद बेहेरा, संयुक्त निदेशक, सीआईईटी, एनसीईआरटी, नई दिल्ली ने अपने उद्घाटन उद्बोधन  में सभी प्रतिभागियों को गुणवत्तापूर्ण वीडियो ई-कंटेंट बनाने के लिए आह्वान किया ताकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के अनुसार देश के हर बच्चों को बेहतरीन ई-कंटेंट उनकी भाषाओं में टीवी के माध्यम से उपलब्ध कराया जा सके।


इस अवसर पर डॉ. रामशंकर, निदेशक, प्रशिक्षण, सीबीएसई ने अपने उद्बोधन में इस पहल की महत्ता पर जोर देते हुए इस कार्यक्रम की सफलता की कामना की।


प्रो.शशिप्रभा, अध्यक्ष, योजना एवं शोध विभाग, सीआईईटी, एनसीईआरटी ने अपने स्वागतीय भाषण में वीडियो निर्माण के क्रम में सामग्री, शिक्षण - शास्त्र एवं तकनीकी के उचित सम्मिश्रण पर बल दिया।

 इस कार्यशाला में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस), केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) और राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) के चैनल समन्वयकों और विषय-विशेषज्ञों के रूप में 50 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

पतहर से जुड़ने के लिए संपर्क करें🗣📲📞 9450740268

Post a Comment

0 Comments