* लोक में राम का हिस्सा बनने हेतु विश्वविद्यालय के प्रतिभागी अयोध्या रवाना
जिला संवाददाता, गोरखपुर।
डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या में 4 मार्च से 6 मार्च तक संस्कार भारती के सहयोग से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम "लोक में राम" में विश्वविद्यालय की तरफ़ से प्रतिभाग कर रही टीम को कुलपति प्रो. विजय कृष्ण सिंह ने आशीर्वाद देकर अयोध्या के लिए रवाना किया। ध्यातव्य है कि, संस्कार भारती की पहल पर डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में अयोध्या शोध संस्थान व अयोध्या प्रशासन की ओर से लोक कलाओं में राम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की संयोजिका मालिनी अवस्थी ने कुलपति प्रो. विजय कृष्ण सिंह को पत्र लिखकर विश्वविद्यालय से छात्रों को कार्यक्रम में सहभाग करने के लिए आमंत्रित किया था। इसी क्रम में 'लोक में राम' विषय से संबंधित शोध पत्रों को लेकर विश्वविद्यालय के शोध छात्रों की एक टीम ने आज अयोध्या के लिए प्रस्थान किया है।
कुलपति प्रो. विजय कृष्ण सिंह ने लोक में राम कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे समस्त प्रतिभागियों को ऐसे कार्यक्रमों में रुचि लेने हेतु प्रोत्साहित करते हुए आशीर्वाद दिया और कहा कि देश के युवाओं तक प्रभु श्रीराम की परिकल्पना पहुंचनी चाहिए। उनके जीवन चरित्र से स्थापित हुए आदर्श और संस्कार को युवा पीढ़ी तक ले जाने का प्रयास प्रेरणादायक है।
अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. डी.एन. यादव ने कहा कुलपति जी के निर्देश पर संबंधित विभागों को पत्र लिखा गया था, जिसके पश्चात विभिन्न विभागों के शोध छात्रों की सहभागिता 'लोक में राम' कार्यक्रम में हो रही है। चयनित छात्रों की सूची अवध विश्वविद्यालय को पहले ही भेजी जा चुकी है।
इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त विद्यार्थियों को सभी वांछनीय सूचनाओं से अवगत कराते हुए विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि अयोध्या में 'लोक कलाओं में राम' कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है, जिसमें राम से जुड़े साहित्य पर बृहद कार्य करने वाले पद्मश्री नरेंद्र कोहली, गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा सिन्हा एवं कवि कुमार विश्वास आदि की उपस्थित हो रही है। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत लोक जीवन में राम के आदर्श और उनसे जुड़ी कथाओं के महत्व पर विस्तृत परिचर्चा होनी है। यह आयोजन विशेष रुप से राम के आदर्शों को विश्व जगत पर पहुंचाने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राम से संबंधित विषय पर शोध करने वाले विद्यार्थियों को विश्वविद्यालयों से आमंत्रित किया गया है।
अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. हुमा सब्जपोष ने बताया कि कार्यक्रम में विभाग के आचार्य प्रो. अजय कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में "कबीर के राम" विषय पर
शोध कर रहे अश्विनी कुमार सहभाग कर रहे हैं। ललित कला एवं संगीत की विभागाध्यक्ष प्रो. उषा सिंह ने बताया कि "रामानंद सागर के सीरियल में संगीत की भूमिका" पर शोधरत रजनी गुप्ता, शिप्रा दयाल एवं अजय कुमार की प्रतिभागिता हो रही है तथा हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार राय ने बताया कि हिंदी परास्नातक के छात्र भीमसेन सिंह उज्जवल, आशुतोष त्रिपाठी एवं हर्षवर्धन सिंह आदि भी कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।
उक्त अवसर पर कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो. डी.एन. यादव, अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. हुमा सब्जपोष, प्रो. अजय कुमार शुक्ला, हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.अनिल कुमार राय, ललित कला एवं संगीत की विभागाध्यक्ष प्रो. उषा सिंह ने कुलपति जी से मिलकर विद्यार्थियों की तैयारियों एवं कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया।