पतहर

पतहर

महात्मा गाँधी का स्वच्छता सन्देश विषय पर परिचर्चा का आयोजन

दिल्ली। महात्मा गाँधी का स्वच्छता सन्देश विषय पर परिचर्चा का आयोजन दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा आज ‘विश्व पुस्तक मेला’, प्रगति मैदान में “महात्मा गाँधी का स्वच्छता सन्देश” विषय पर परिचर्चा का आयोजन  किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रामशरण गौड़, अध्यक्ष, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड द्वारा की गई जिन्होंने गाँधी जी के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए श्रोताओं  से सदाचार को अपने आचरण का हिस्सा बनाने हेतु अपील की ।

     कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री सीताराम गुप्ता, डॉ. नीरज भारद्वाज एवं श्री विश्वनाथ पांडेय (नीरद) उपस्थित रहे I सभी वक्ताओं ने स्वच्छता के अलग-अलग पहलुओं को दर्शाते हुए जीवन में स्वच्छता अपनाने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया तथा सर्वप्रथम मन की स्वच्छता पर भी जोर देने की आवश्यकता को दर्शाया ।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. बबीता गौड़, वरिष्ठ पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी, दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा श्रोताओं से अनुरोध किया गया कि सभी को सदा स्वच्छता के प्रति सचेत रहना चाहिए तथा अपने आस पास के वातावरण में गंदगी फैलाने वालों को भी स्वच्छता के संबंध में जागरूक करना होगा । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ ।

Post a Comment

0 Comments