पतहर

पतहर

पतहर-पत्रिका का आवरण व रचनाकारों के नाम , डॉ परमानंद श्रीवास्तव स्मरण अंक जून 2019

गोरखपुर/देवरिया। पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया से प्रकाशित साहित्य व शोध की तिमाही पत्रिका पतहर का नया अंक वरिष्ठ कवि आलोचक शिक्षक व संपादक रहे डॉक्टर परमानंद श्रीवास्तव पर प्रकाशित हुआ है। पत्रिका का आवरण और इस अंक में शामिल रचनाकारों के नाम इस प्रकार हैं।
पतहर-पत्रिका का जून 2019 अंक आवरण
       पत्रिका के संपादक विभूति नारायण ओझा ने बताया कि यह अंक खासा लोकप्रिय हो रहा है और लोग मंगा कर पढ़ रहे हैं।
पतहर-पत्रिका के नवीन अंक में शामिल रचनाकारों के नाम
उन्होंने उन लोगों से अपील की है जो साहित्य में दखल रखते हैं कि पतहर - पत्रिका की सदस्यता लेकर पत्रिका को अवश्य पढ़ें और अपनी कीमती राय जरूर दें। जिससे पत्रिका को मजबूती मिल सके।
सदस्यता शुल्क व खाता विवरण
उन्होंने बताया कि 132 पृष्ठों में प्रकाशित डॉ परमानंद श्रीवास्तव विशेषांक मात्र ₹70 सहयोग राशि भेज कर भी प्राप्त किया जा सकता है। सदस्यता शुल्क व सहयोग राशि सीधे खाते में भेज कर पत्रिका को मजबूती दी जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments