पतहर

पतहर

पतहर-पत्रिका का डॉ. परमानंद श्रीवास्तव स्मरण अंक प्रकाशित


प्रतिनिधि,देवरिया/गोरखपुर। साहित्य एवं शोध की तिमाही पत्रिका पतहर का बहुप्रतीक्षित डॉ परमानंद श्रीवास्तव स्मरण अंक जून 2019 प्रकाशित हो गया है। इस अंक को हमने संग्रहणीय बनाने का भरपूर प्रयास किया है। उम्मीद है पाठकों को यह अंक पसंद आएगा और उपयोगी साबित होगा। 
पत्रिका के संपादक विभूति नारायण ओझा ने बताया कि
पत्रिका जल्द ही प्रेस से प्राप्त होकर पाठकों के लिए उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि इस अंक में प्रमुख रूप से सर्वश्री रामदेव शुक्ल, रघुवंश मणि, कृष्ण चंद्र लाल, विश्वनाथ प्रसाद तिवारी, डी एम मिश्र, ओम निश्चल, शंभु गुप्त,अनंत मिश्र, सुरेंद्र दुबे, चितरंजन मिश्र, रामदरश राय, अनिल कुमार राय, सदानंद शाही, राजेश मल्ल, उन्मेष सिन्हा, नित्यानंद श्रीवास्तव, रणजीत कुमार सिन्हा, पुनीत कुमार, कमलेश कुमार गुप्त, अजीत प्रियदर्शी, चंद्रेश्वर पांडे, अपराजिता श्रीवास्तव, शेफाली चतुर्वेदी, शुचि मिश्रा, सहित महत्वपूर्ण रचनाकारों के नाम शामिल है। साथ ही डॉक्टर परमानंद श्रीवास्तव जी के लिखे आलोचनात्मक आलेख, उनकी प्रतिनिधि कविताएं व डायरी के अंश भी इस अंक में शामिल किए गए हैं तथा उनकी पुस्तकों पर समीक्षात्मक टिप्पणी भी अंक में समाहित है।
पतहर-पत्रिका का परमानंद श्रीवास्तव स्मरण अंक जून 2019
उन्होंने इस अंक में शामिल सभी रचनाकारों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी है। इस अंक को तैयार करने में सहभागी सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने बताया कि पत्रिका रचनाकारों के साथ साथ वार्षिक सदस्यों को भेजी जाएगी, साथ ही जो पाठक पत्रिका प्राप्त करना चाहते हैं सहयोग राशि भेज कर प्राप्त सकते हैं।

*पंजीकृत डाक से यह अंक प्राप्त करने के लिए ₹70 हमें भेजें।
*वार्षिक सदस्यता शुल्क इस प्रकार है:
सामान्य एक वर्ष- एक सौ रुपए, 
पंजीकृत ₹180
छात्र ₹80 , संस्था ₹200
सामान्य अंक ₹30 , डाक खर्च ₹20 अतिरिक्त

*बैंक : सिंडिकेट बैंक खुखुंदू देवरिया
खाता का नाम : पतहर
खाता संख्या : 98742200010701
आईएफएससी : यसवाईएनबी 0009874

*हमारा ईमेल/ सम्पर्क है:
hindipatahar@gmail.com
मो.9450740268

(विभूति नारायण ओझा)
संपादक
पतहर-पत्रिका

Post a Comment

1 Comments

  1. निश्चित ही यह अंक अपनी विशिष्टता के साथ पहचान कायम रखेगी,ऐसी उम्मीद है. डा.परमानंद श्रीवास्तव स्मरण अंक पढ़ने के बाद ही पता चलेगा ....

    ReplyDelete