देवरिया।पतहर पत्रिका के परमानंद श्रीवास्तव केंद्रित अंक के लिए सर्व श्री रामदेव शुक्ल, परिचय दास ,अनंत मिश्र ,विश्वनाथ प्रसाद तिवारी, सदानंद शाही, अनिल राय जैसे तमाम विद्वानों के आलेख पतहर को प्राप्त हो चुके हैं ,वहीं गोरखपुर विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष के.सी.लाल, विभागाध्यक्ष चितरंजन मिश्र, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति सुरेंद्र दुबे , रणजीत साहा, अरविन्द त्रिपाठी, नित्यानंद श्रीवास्तव, जितेंद्र श्रीवास्तव, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के अध्यक्ष मुन्ना तिवारी, बीएचयू हिंदी विभाग के आचार्य वशिष्ठ अनूप जैसे अनेक वरिष्ठ रचनाकारों के आलेख उनकी व्यक्तिगत व्यस्तताओं के कारण अभी प्राप्त नहीं हो सके हैं उन सभी ने आश्वस्त किया है कि वे अविलंब आलेख प्राप्त करा देगें। पतहर पत्रिका द्वारा घोषित परमानंद श्रीवास्तव विशेषांक के लिए आलेख भेजने की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित रखी गई थी ।अनेक रचनाकारों ने अपने आलेख समय से भेज दिए हैं उनका स्वागत है। कल तमाम फोन और संदेश के माध्यम से बहुत सारे रचनाकारों ने अभी तक अपनी रचनाएं न भेज पाने के करणो की व्यस्तताओं का जिक्र किया और कुछ दिन मे ही रचनाएं भेजने की बात कही। हम आपको बता देना उचित समझते हैं कि पतहर पत्रिका के "परमानंद श्रीवास्तव केंद्रित अंक "का संपादन 11 दिसंबर से होना तय है ऐसे में जिनके आलेख अभी तक अप्राप्त हैं, या लिख लिया है और भेज नहीं पाए हैं या भेजना चाहते हैं ,वे सभी हर हाल में 10 दिसंबर के पहले ईमेल से अवश्य भेज दें ।पत्रिका की अपनी मजबूरी होती है लिहाजा समय का ध्यान रखें । हम आभारी हैं जिन्होंने हमारे अनुरोध को स्वीकार किया। हम उनसे भी अपेक्षा करते हैं कि जो अपनी व्यस्तताओं के कारण इस अंक में सहयोग नहीं कर पा रहे हैं, आगे के अंकों में उनका सहयोग प्राप्त होगा।
Email- hindipatahar@gmail.com
सम्पर्क: 9450740268
संपादक-विभूति नारायण ओझा

Email- hindipatahar@gmail.com
सम्पर्क: 9450740268
संपादक-विभूति नारायण ओझा

0 Comments