पतहर

पतहर

राष्ट्रीय सेमीनार और पुस्तक लोकार्पण समारोह आयोजित



जम्मू !
जम्मू कश्मीर हिन्दी अकादमी की ओर से अखिल भारती डोगरा संस्कृति मंच, जम्मू और सोच साधना (डोगरी की  पैह्ली और एक मात्र ISSN शोध पत्रिका) के सहयोग से 06 नवंबर 2018 को, के.एल. सहगल हाल, जम्मू में एक दिवसीय राष्ट्रीय युवा लेखक सेमीनार का  अयोजन किया गया।
इस सेमीनार में यशपाल निर्मल  की आलोचनात्मक पुस्तक "साहित्य मंथन"  और  सोच साधना के  चार अंकों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर डा. सपना देवी ने यशपाल निर्मल की पुस्तक पर आलोचनात्मक शोध पत्र प्रस्तुत किया। सेमीनार में विभिन्न भाषाओं के शोध छात्रों ने अपने शोध पत्र पढ़े। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. अर्चना केसर जी ने की जबकि डा. बलराम सैनी जी इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे और  श्रीमती नीरू शर्मा जी बशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर विराजमान थे। श्री  यशपाल निर्मल ने सभी अतिथियों का विधिवत स्वागत् और अभिनंदन किया।
मंच संचालन श्री रोशन बराल रोशन ने किया। कार्यक्रम के अंत में श्री केवल कुमार केवल सभी अतिथियों का धन्वाद किया। कार्यक्रम का संयोजन श्री नरेन्द्र कुमार और निधि वर्मा ने किया था।

Post a Comment

0 Comments