पतहर समाचार,देवरिया/खुखुन्दू। नागरी प्रचारिणी सभा देवरिया के सभागार में 24 अप्रैल गुरुवार को दोपहर 2.30 बजे से पतहर पत्रिका द्वारा 'पुस्तक लोकार्पण सहपरिचर्चा एवं काव्य पाठ' का आयोजन किया गया है।
आयोजन की जानकारी देते हुए पतहर पत्रिका के संपादक विभूति नारायण ओझा ने बताया कि समकालीन ग़ज़ल के सशक्त हस्ताक्षर डॉ. डी एम मिश्र पर केंद्रित आलोचनात्मक पुस्तक 'ग़ज़लकार डी एम मिश्र : सृजन के समकालीन सरोकार' पुस्तक का लोकार्पण मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में ग़ज़लकार डी एम मिश्र स्वयं उपस्थित रहेंगे वहीं वरिष्ठ कवि, विचारक, संपादक एवं जन संस्कृति मंच के अध्यक्ष कौशल किशोर विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे। साहित्य, शोध, संस्कृति को समर्पित प्रकाशित हो रही पतहर पत्रिका का यह आयोजन समकालीन ग़ज़ल पर एक विमर्श का काम करेगा। इस आयोजन में कई अतिथियों ने आने की सहमति दी है। आयोजकों ने बताया कि इस अवसर पर आमंत्रित कवियों का काव्य पाठ भी होगा। श्री ओझा ने साहित्य प्रेमियों, पत्रकारों, संपादकों,कवियों, सम्मानित नागरिकों को इस आयोजन में सहभागिता करने की अपील की है।
0 Comments