रिपोर्ट: चक्रपाणि
गोरखपुर। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक वायुसेना स्थल गोरखपुर में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बालवाटिका और प्राथमिक विभाग के बच्चों ने मातृभाषा में गीत, भाषण एवं लघुनाटिका प्रस्तुत किया। हिंदीभाषी छात्रों ने जहां हिंदी में अपनी प्रस्तुतियां दिया वहीं मैथिली, मगही, नेपाली, बुंदेली, मराठी, असमिया, तमिल, मलयालम और ओड़ियाभाषी छात्रों ने अपनी-अपनी मातृभाषा में अपने भावों की अभिव्यक्ति दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बी पाण्डेय ने कहा कि मातृभाषा छात्रों के मानसिक विकास को अमृत की तरह पोषण प्रदान करती है। इसीलिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्राथमिक स्तर पर छात्रों को मातृभाषा में शिक्षा देने का प्रावधान किया गया है। विद्यालय में मातृभाषा को प्रोत्साहित करने हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर विद्यालय में हिंदी की सभी अठारह बोलियों को दर्शाते हुए भाषा वृक्ष का निर्माण किया गया। इस अवसर पर श्रीमती दिव्या, श्रीमती अनीता पाटिल, श्रीमती श्वेता तिवारी, श्रीमती ज्योत्सना मिश्रा, श्रीमती सिम्मी श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
0 Comments