पतहर के इस अंक के प्रकाशन के बाद दिसंबर तक प्राप्त सभी रचनाकारों लेखकों की रचनाओं पर विचार किया जा चुका है। जिनका प्रकाशन संभव हो सका किया गया। जिनकी रचनाएं प्रकाशन हेतु स्वीकृत है उन्हें सूचना ईमेल से भेजी जा चुकी है। इस प्रकार यदि किसी की रचना की कोई सूचना प्राप्त नहीं है, छपी नहीं है उसका उपयोग आप अन्यत्र करने के लिए स्वतंत्र हैं। दिसंबर तक प्राप्त उन रचनाओं पर पत्रिका विचार नहीं करेंगी। यदि आप पतहर के लिए रचनाएं भेजना चाहते हैं तो उसकी प्रकृति के अनुसार अगले अंक के लिए 20 फरवरी तक ईमेल से भेज सकते हैं। आप सभी के प्रति Patahar Hindi आभारी हैं। हमारा ईमेल पता:
E-mail:
hindipatahar@gmail.com
Mob.9450740268,
9919294782
0 Comments