पतहर

पतहर

पतहर जनवरी - मार्च अंक 2024, संपादकीय

पतहर जनवरी मार्च अंक 2024, संपादकीय

****************बुद्ध के दिखाएं मार्ग पर चलकर हमें हर तरह की समस्याओं के समाधान के लिए तैयारी करनी होगी । साथ ही सत्य, अहिंसा, करुणा, न्याय, प्रेम और बंधुता आदि मानवीय मूल्यों की रक्षा करने के लिए हमें बुद्ध के महान विचारों से प्रेरणा ग्रहण करते हुए एक ऐसी दुनिया बनानी होगी जहां जाति, धर्म के नाम पर नफरत ना हो मनुष्य के द्वारा मनुष्य का शोषण ना हो। सबको बराबरी और सम्मानजनक जीवन उपलब्ध हो, हमारा समाज प्रगतिशील एवं मानवीय मूल्य वाला बने तथा मनुष्यता के करीब हो तभी हम सच्चे अर्थों में महात्मा बुद्ध और उनके विचारों को बचा पाएंगे।

पतहर पत्रिका का यह अंक महात्मा बुद्ध की शिक्षाओं पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी की उपलब्धियों को सहेजने का एक प्रयास है। चंद्रकांति रमावती देवी आर्य महिला पीजी कॉलेज गोरखपुर व राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय इस राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय महत्व की संगोष्ठी में आए विद्वतजन के विचारों को संग्रहित कर छात्र-छात्राओं, अध्येताओं के लिए एक उपयोगी अंक तैयार करने में मिले सहयोग के लिए महाविद्यालय परिवार, आयोजन समिति और सभी शुभचिन्तको के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए यह उम्मीद की जाती है कि आप सभी पाठक इस विशेष अंक के बारे में अपनी राय से हमें अवगत कराएंगे । इस अंक को तैयार करने में जिन प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष व्यक्तियों, संस्थाओं ने सहयोग किया है सबके प्रति पुनः पतहर परिवार की तरफ से कोटिश: आभार। 

*विभूति नारायण ओझा संपादक, 9450740268


Post a Comment

0 Comments