पतहर

पतहर

शिक्षा की महान परम्पराओं का घर है हिन्दू कॉलेज : प्रो. अंजू श्रीवास्तव

हिंदू कॉलेज के हिन्दी विभाग द्वारा नवागत स्वागत समारोह का आयोजन


नई दिल्ली। “स्वागत प्रियजन आज आपका अभिनंदन है, आज आप की मधुर भावना, स्नेह होगी निज सफल साधना।” उपर्युक्त पंक्तियों के साथ हिंदी साहित्य सभा, हिन्दी विभाग, हिंदू कॉलेज द्वारा प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। ऑनलाइन मोड में हुए नवागत स्वागत समारोह में नये विद्यार्थियों ने उत्साह से भागीदारी की। समारोह के प्रारम्भ में द्वितीय वर्ष के छात्र रोहित कुमार अग्रवाल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रो. रचना सिंह ने नवागतों को संबोधित कर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और विभाग की गौरवशाली विकास यात्रा से अवगत कराया। 

प्रो सिंह ने हिंदी विभाग के महान अध्यापकों कृष्ण चंद्र शुक्ल, भरतसिंह उपाध्याय, दशरथ ओझा और कृष्णदत्त पालीवाल के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि केवल कक्षाध्यापन हिन्दू कालेज का लक्ष्य नहीं है बल्कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास और उन्हें सुसंस्कृत नागरिक बनाना हिन्दू कालेज की परम्परा है। हिन्दी साहित्य सभा के परामर्शदाता डॉ पल्लव ने नवागंतुकों का हिन्दी साहित्य सभा की विभिन्न गतिविधियों का परिचय देते हुए विभाग द्वारा प्रकाशित विभिन्न पत्रिकाओं लहर, अभिव्यक्ति और हस्ताक्षर तथा विभाग की संस्थाओं वाग्मी और अभिरंग के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने नवागत विद्यार्थियों को भाग्यशाली बताते हुए उनका आह्वान किया कि वे इस अवसर को अपने तथा देश के हित में सम्पूर्णता से करें। विभाग प्रभारी प्रो. रामेश्वर राय ने नवागतों का अभिनंदन करते हुए कहा कि हिन्दू कालेज के विभाग विद्यार्थियों के दूसरे घर ही हैं जहाँ उन्हें अपने मन के अनुसार जीवन को संवारने के सभी संभव अवसर मिलते हैं। 


इससे पहले महाविद्यालय के स्वागत समारोह में प्राचार्या प्रो अंजू श्रीवास्तव ने कहा कि 1899 में स्थापित हिन्दू कालेज शिक्षा की महान परम्पराओं का घर है जिसका स्वतंत्रता आंदोलन से देश के विकास के विभिन्न पड़ावों पर योगदान रेखांकित किया गया है। प्रो श्रीवास्तव ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि अब हिन्दू कालेज की गौरवशाली परम्पराओं को नयी पीढ़ी आगे बढ़ाएगी।  

अंत में द्वितीय वर्ष के छात्र विवेकानंद द्वारा बनाई गई वीडियो फिल्म का प्रदर्शन किया गया जिसमें हिंदी विभाग की प्रत्येक गतिविधि को दर्शाया गया है। कार्यक्रम का समापन साहित्य सभा की संयोजक दिशा ग्रोवर द्वारा सभी का आयोजन में जुड़ने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करने से हुआ। डॉ नौशाद ने पाठ्यकर्म की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन विभाग प्राध्यापक डॉ. धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। सत्र में विभाग के सभी प्राध्यापकों प्रो हरींद्र कुमार, डॉ अभय रंजन, डॉ विमलेन्दु तीर्थंकर सहित स्नातक-परास्नातक स्तर के विद्यार्थियों के साथ-साथ विभाग के पूर्व छात्र भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: गरिमा शर्मा

सचिव, हिंदी साहित्य सभा, हिंदी विभाग

हिंदू महाविद्यालय , दिल्ली - 7

Post a Comment

0 Comments