पतहर

पतहर

डी एम मिश्र के ग़ज़ल संग्रह 'वो पता ढूँढें हमारा' का विमोचन आयोजन

रेवान्त पत्रिका की ओर से आयोजित हो रहे इस लोकार्पण कार्यक्रम में जहां विभिन्न जाने-माने ग़ज़लकार शामिल होंगे और अपनी गजल व कविताओं के माध्यम से आयोजन की सार्थकता को सिद्ध करेंगे, वहीं इस अवसर पर आयोजित समकालीन हिंदी ग़ज़लों पर परिसंवाद हिंदी ग़ज़ल की दशा और दिशा तय करेगा.

:पतहर प्रतिनिधि:
लखनऊ। साहित्य और संस्कृति की पत्रिका रेवान्त के तत्वाधान में 21 अप्रैल रविवार की शाम 4:00 बजे कैफ़ी आज़मी एकेडमी, पेपर मिल, निशातगंज लखनऊ के सभागार में ग़ज़ल सम्राट दुष्यंत कुमार की परंपरा को आगे बढ़ा रहे डॉक्टर डी एम मिश्र के नये ग़ज़ल संग्रह
'वो पता ढूँढें हमारा' का विमोचन संपन्न होगा। ज्ञात हो कि डॉ डी एम मिश्र के पिछले ग़ज़ल संग्रह आइना-दर- आईना ने अपार सफलता हासिल की है।
रेवान्त पत्रिका की संपादक डॉ अनीता श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर समकालीन हिंदी ग़ज़लों पर परिसंवाद भी आयोजित है। जिसमें प्रमुख प्रमुख रूप सर्व श्री जीवन सिंह, रामकुमार कृषक,स्वप्निल श्रीवास्तव, कौशल किशोर, मालविका हरिओम व कृष्ण प्रताप सिंह शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि विमोचन कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित कविता पाठ में रामकुमार कृषक, स्वप्निल श्रीवास्तव, डी एम मिश्र और मालविका हरिओम आदि अपनी कविताओं का पाठ भी करेंगे।
उन्होंने इस आयोजन में सभी साहित्यकारों, लेखकों, बुद्धिजीवियों, पत्रकारों व गणमान्य नागरिकों से शामिल होने का अनुरोध किया है।

सम्पर्क:
डॉ अनीता श्रीवास्तव
संपादक 'रेवान्त' पत्रिका
MOB -9621691915/ 8400208031

Post a Comment

0 Comments