पतहर साहित्य की तिमाही पत्रिका है। जिसमें साहित्य के विभिन्न विधाओं की रचनाओं के साथ कई स्तम्भ भी प्रकाशित होते हैं, साहित्यिक गतिविधियों का मंच हलचल भी प्रकाशित होता है ।पत्रिका तिमाही होने के नाते ढेर सारी गतिविधियां प्रकाशित होने से रह जाते हैं ,ऐसे में पत्रिका ने निर्णय लिया है कि विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे साहित्यिक-सांस्कृतिक गतिविधियों को ब्लॉग के माध्यम से उसे प्रकाशित और प्रसारित किया जाए ।आप अपने क्षेत्रों में होने वाले साहित्यिक-सांस्कृतिक आयोजन की रिपोर्ट हमें ईमेल करके सहयोग कर सकते हैं।
Email-hindipatahar@gmail.comसम्पर्क-9450740268
![]() |
पतहर जून 2018 गजल अंक |
1 Comments
समसामयिक सार्थक निर्णय।शुभकामनाएँ
ReplyDelete