पतहर

पतहर

हिंदी पत्रकारिता के 192 वर्ष

हिंदी पत्रकारिता के 192 वर्ष .30 मई १८२६ को कोलल्कता से पं. जुगल किशोर शुक्ल के संपादन में पहला हिंदी समाचार-पत्र उदन्त मार्तण्ड का प्रकाशन शुरू हुआ था. 4 दिसम्बर १८२७ तक के अल्प समय में ही यह पत्र छपना बंद हो गया. लेकिन अपनी हिंदी पत्रकारिता की जो धारा इस पत्र ने बहायी थी वह आज भी पुष्पित पल्वित हो कर उससे और तीब्र गति से बह रही है .साहित्य के साधको ने हिंदी पत्रकारिता के माध्यम से समाज में व्याप्त भेदभाव को दूर करने का काम किया .साथ ही लोगो के अन्दर राष्ट्रीय चेतना जगाने का काम किया .तमाम हिंदी साधको ने हिंदी पत्रो के माध्यम से समाज सेवा का काम किया . हिंदी पत्रकारिता आज अपने चरम पर हैं .विभिन्न पत्र पत्रिकाओं का लगातार प्रकाशन हिंदी पत्रकारिता के बढ़ने का प्रमाण है.आज हिंदी पत्रकारिता दिवस के शुभ अवसर पर हिंदी साधकों,पत्रकारिता में सक्रिय जनों ,शुभचिंतकों ,प्रकाशकों,संपादको को पतहर पत्रिका की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई.







Post a Comment

0 Comments