Patahar Hindi पतहर साहित्य एवं शोध की पीयर रिव्यूड हिन्दी तिमाही पत्रिका है। पत्रिका का अक्टूबर - दिसम्बर 2024 वर्ष 9 अंक 4 आपके अवलोकनार्थ सादर प्रस्तुत है। इस अंक में प्रकाशित सभी रचनाकारों को शुभकामनाएं। पत्रिका आपको डाक से जल्द ही प्रेषित की जायेगी। आप भी पत्रिका डाक से मंगवा सकते हैं। साथ ही नाटनुल . काम से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
आपसे अनुरोध है कि पत्रिका को मजबूत बनाने में सहयोग करें।
हमारा संपर्क है:
hindipatahar@gmail.com
Mo.9919294782, 9450740268, 94223 86011
0 Comments