प्रिय मित्रों,
पतहर बिना किसी संस्थानिक सहयोग से प्रकाशित होने वाली पत्रिका है। जिसका प्रकाशन उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से होता है। इसके पाठक और सदस्य ही पत्रिका की पूंजी है। इसी के बल पर प्रकाशन जारी है। पत्रिका नवें वर्ष में प्रवेश करने वाली है। हम चाहते हैं कि आप भी इस विकास यात्रा में शामिल हो। इसके लिए आप सदस्य बने, बनायें और सहयोग करें।
******************
विभूति नारायण ओझा
संपादक पतहर पत्रिका
Patahar Hindi
Vibhooti Narayan Ojha
9450740268
hindipatahar@gmail.com
0 Comments