पतहर

पतहर

अमृत-पर्व नागरी सम्मान व लोकार्पण कल

क्रांतिदर्शी कवि ध्रुवदेव मिश्र पाषाण और संपादक कवि-कथाकार-समीक्षक डा.जयनाथ मणि त्रिपाठी को नागरी प्रचारिणी देवरिया करेगी सम्मानित। डॉ चितरंजन मिश्र होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि।

कवि ध्रुवदेव मिश्र पाषाण 
देवरिया। नागरी प्रचारिणी सभा ने देवरिया के माटी के सपूत दो लब्ध प्रतिष्ठ साहित्यकारों हिन्दी कविता को प्रखर तेवर देने वाले क्रांतिदर्शी कवि ध्रुवदेव मिश्र पाषाण को उनके 80वें जन्मदिन 09सितम्बर19 को तथा विगत 38वर्षों से हिन्दी जगत में प्रतिष्ठा अर्जित करनेवाली त्रयमासिक पत्रिका 'अंचल भारती 'के संपादक कवि-कथाकार-समीक्षक डा.जयनाथ मणि त्रिपाठी को उनको जीवन के 84वें वसंत में प्रवेश के सुखद अवसर पर 'अमृत-पर्व नागरी सम्मान' सोमवार को दिया जाएगा।
 डा.जयनाथ मणि त्रिपाठी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीनदयाल उपाध्याय विवि.गोरखपुर के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो.चितरंजन मिश्र होगें। समारोह 09सितम्बर19 सोमवार को अपराह्न 1.30बजे से नागरी प्रचारिणी सभा देवरिया के तुलसी सभागार में होगा। 
उक्त जानकारी देते हुए सभा के मन्त्री इन्द्र कुमार दीक्षित ने साहित्यानुरागी, प्रबुद्ध जन से इस सारस्वत यज्ञ में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अपने जिले से प्रकाशित होने वाली हिन्दी की पत्रिका ' पतहर ' के डा.परमानंद श्रीवास्तव अंक का लोकार्पण भी होगा।

Post a Comment

0 Comments