*प्रेमचंद पार्क में 1:00 बजे से नाट्य मंचन और लोकार्पण का कार्यक्रम होगा
गोरखपुर।आज प्रेमचंद जयंती के अवसर पर प्रेमचंद साहित्य संस्थान की तरफ से प्रेमचंद पार्क में कार्यक्रम का आयोजन अपराहन 1:00 बजे से किया गया है।
संस्थान के सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस अवसर पर प्रेमचन्द साहित्य संस्थान की पत्रिका 'कर्मभूमि' और संस्थान के पूर्व अध्यक्ष प्रख्यात साहित्यकार डॉ. परमानंद श्रीवास्तव पर केन्द्रित प्रकाशित 'पतहर-पत्रिका' के नवीन अंक का लोकार्पण किया जाएगा।
![]() |
PATAHAR PATRIKA |
उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को दोपहर एक बजे प्रेमचन्द पार्क में अलख कला समूह द्वारा प्रेमचन्द की तीन कहानियों पर आधारित नाट्य प्रस्तुति किस्से प्रेमचन्द के मंचन किया जाएगा। इसके बाद दो बजे द राईटर्स अड्डा द्वारा 12 युवा रचनाकारों की प्रस्तुति का कार्यक्रम ‘ मानसरोवर' होगा। उन्होंने सभी साहित्य प्रेमियों पत्रकारों छात्रों नौजवानों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
0 Comments