पतहर को २२ मई तक भेजी जा सकती हैं रचनाएँ
पतहर साहित्य की प्रमुख पत्रिका है .पत्रिका के जनवरी -जून २०१८ अंक के लिए साहित्य की विभिन्न विधा में आपकी रचनाएँ सादर आमंत्रित हैं .आपके आलेख विचार 22 मई 2018 तक पतहर को प्राप्त हो जाने चाहिए .रचनाएँ मात्र ईमेल के जरिये ही ली जाएंगी .कोई और माध्यम स्वीकार नहीं .आपकी रचनाएँ किसी साहित्यकार पर केन्द्रित भी हो सकती हैं साथ ही अन्य आलेख ,ग़जल , कविता , पर्यटन ,शोध-पत्र ,साक्षात्कार ,समीक्षाएं आदि भेजी जा सकती हैं .समीक्षा केवल उन्हीं पुस्तको की प्रकाशित की जाएगी जिनकी पुस्तक पतहर को प्राप्त होगीं .हम आप सभी लेखकों से अनुरोध करते हैं कि आप पतहर की मजबूती के लिए अपनी रचनाएँ समय से भेजने का कष्ट करें .आपके रचनात्मक सहयोग से पतहर को बल मिलेगा और पाठकों को पठनीय ,स्तरीय सामग्री दें पाने में हम सफल हो सकेगें .जो पाठक पतहर का पिछला अंक पायें है उनसे पत्रिका पर प्रतिक्रिया व सुझाव भी अपेक्षित हैं .आप पतहर को रचनात्मक सहयोग के साथ आर्थिक सहयोग करके भी मजबूती दे सकते हैं .हम आप से आर्थिक सहयोग की भी अपील करते हैं .Email-hindipatahar@gmail.com
सम्पर्क -9450740268
संपादक -विभूति नारायण ओझा


0 Comments