देवरिया।उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से छपने वाली साहित्य एवं शोध की तिमाही पत्रिका पतहर का नया अंक मार्च 2020 आ गया है। इस अंक में हिंदी ग़ज़ल के सशक्त हस्ताक्षर डाँ डी एम मिश्र पर आधारित विशेष सामग्री प्रकाशित है, वही और भी आलेख, शोध आलेख, कहानी, कविता, ग़ज़लों में नए रचनाकारों को भी स्थान मिला है।इस अंक में शामिल सभी रचनाकारों के हम आभारी हैं। हम आभारी हैं डीएम मिश्र जी के भी जिन्होंने हमारा उत्साहवर्धन किया और उन सभी परोक्ष - अपरोक्ष रुप से सभी सहयोगियों के भी जिनके सहयोग से यह अंक प्रकाशित हो सका।
हम उन गुरुजनों तथा संपादक मंडल के लोगों का भी धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने मार्गदर्शन किया।
किसी भी लघु पत्रिका के सामने आर्थिक संकट सबसे बड़ा होता है, ऐसे में हम आपसे आर्थिक सहयोग की अपेक्षा करते हैं। खाता विवरण अंकित है। आप स्वेच्छा से सहयोग कर सकते हैं।
पतहर आवरण
पतहर आवरण 2
पतहर आवरण कवर पेज 3
पतहर आवरण कवर पेज 4
पतहर मार्च इस अंक में
पतहर मार्च 2020 संपादकीय
हमें उम्मीद है आपको यह अंक अवश्य पसंद आएगा और आपके पत्र हमें मिलेंगे।
डॉ डीएम मिश्र का संपर्क नंबर +917985934703 है।इस अंक का आवरण बंशीलाल परमार, जिला मंदसौर मध्य प्रदेश का है,श्री परमार का संपर्क नंबर 9926494975 है।
----------------------------------------------
पतहर का खाता विवरण इस प्रकार है -
नाम - पतहर
खाता संख्या- 987422 00010701
आईएफएससी कोड- SYNB0009874
बैंक का नाम- सिंडिकेट बैंक
शाखा- खुखुंदू चौराहा, देवरिया
----------------------------------------------
Deoria. The new issue of Pathar, a quarterly magazine of literature and research published from Deoria district of Uttar Pradesh, has come in March 2020.